जौनपुर की बेटी साखी सिंह बनीं न्यायाधीश

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जेपी सिंह की सुपुत्री साखी सिंह रघुवंशी का चयन प्रथम प्रयास में ही राजस्थान में न्यायाधीश पद के लिए हुआ है। साखी सिंह बचपन से ही मेधावी और बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही हैं। उनकी शिक्षा इंटरमीडिएट तक जौनपुर के सेंट पैट्रिक्स इंग्लिश स्कूल से हुई और उन्होंने पांच वर्षीय एलएलबी की पढ़ाई भारती विद्यापीठ, पुणे से 2022 में पूरी की। 


साखी ने अपनी सफलता का श्रेय जौनपुर स्थित आवास पर ऑनलाइन अध्ययन, स्वाध्याय, गुरुओं के मार्गदर्शन, और माता-पिता के पोषण एवं दबाव रहित संरक्षण को दिया। उनके चयन से परिवार, क्षेत्र और जनपद में खुशी की लहर है, और उनकी यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।


साखी का भाई सुधांशु सिंह नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जबकि उनकी माताजी खर्गसेनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल हैं। पिता डॉ. जेपी सिंह तिलक धारी पीजी कॉलेज, जौनपुर के भौतिकी विभाग में प्राध्यापक हैं। डॉ. सिंह के तीन बड़े भाई भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित हैं—एक बेंगलुरु में उद्योगपति हैं, और दो भाई मुंबई में व्यवसाय में स्थापित हैं। भतीजा अनुराग सिंह समाजसेवा में सक्रिय हैं।


इस उपलब्धि पर परिवार और चाहने वाले उन्हें बधाई देने के लिए आवास पर पहुंच रहे हैं या दूरभाष से संपर्क कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top