जफराबाद। क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास सोमवार की देर शाम मनचलों द्वारा छात्राओं पर फब्तियां कसने के कारण दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से मिली तीन बाइकों को सीज कर थाने ले गई।
गांव में स्थित एक कॉलेज के छात्राओं पर मनचले युवकों द्वारा अक्सर फब्तियां कसी जाती थीं। सोमवार को कॉलेज की छुट्टी के बाद कुछ युवकों ने छात्राओं पर अश्लील टिप्पणियां कीं। इसकी जानकारी जब छात्राओं के परिजनों को मिली, तो देर शाम दोनों पक्षों के युवक आमने-सामने आ गए।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव और एसआई संजय कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और सात लोगों को हिरासत में लिया। थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।