ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर के निर्देशन में मड़ियाहूं में ग्रामीण ओलंपिक्स का शुभारंभ, 99 ग्राम पंचायतों में खेल प्रतियोगिता

आशीष श्रीवास्तव
0




मड़ियाहूं,  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और खंड विकास अधिकारी ईशिता किशोर के नेतृत्व में मड़ियाहूं ब्लॉक में ग्रामीण ओलंपिक्स की शुरुआत की गई है, जो 3 से 13 अक्टूबर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी के तहत कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स जैसे खेलों का आयोजन 99 ग्राम पंचायतों में हो रहा है।



ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीमों की प्रतियोगिता न्याय पंचायत स्तर पर 12 क्लस्टर्स में आयोजित होगी, जबकि फाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को ब्लॉक स्तर पर खेले जाएंगे।


ईशिता किशोर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल की भावना को बढ़ावा देना, ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करना और फिटनेस को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा, "खेल न केवल व्यक्तित्व विकास में मदद करते हैं, बल्कि इससे भविष्य के लीडर्स भी तैयार होंगे।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top