जौनपुर सिकरारा के पाण्डेयपुर निवासी और कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय तथा उनके पड़ोसी जगदम्बा पाण्डेय के बीच चल रहे जमीन विवाद का अंत रविवार शाम को जिलाधिकारी की पहल पर सुलह के साथ हुआ।
मेयर प्रमिला पाण्डेय के घर के सामने जगदम्बा पाण्डेय का एक पुराना दालान (बैठक) था, जो जर्जर हो चुका था। रविवार को उन्होंने उस दालान को गिराकर पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया, जिससे मेयर के घर का रास्ता अवरुद्ध हो जाता। इस स्थिति पर मेयर प्रमिला पाण्डेय ने तत्काल एसडीएम सदर और जिलाधिकारी दिनेशचन्द्र सिंह से फोन पर संपर्क किया और काम रुकवाने की बात कही।
जिलाधिकारी शाम को पाण्डेयपुर गाँव पहुंचे और दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की। अंततः यह तय हुआ कि जगदम्बा पाण्डेय अपने दालान की जमीन मेयर प्रमिला पाण्डेय को बेच देंगे। दोनों पक्षों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई, और जिलाधिकारी की पहल पर विवाद सुलझा लिया गया।
यह विवाद, जो बढ़ते निर्माण के कारण उपजा था, आखिरकार समझौते के साथ समाप्त हो गया, जिससे गाँव में शांति बनी रही।