डेयरी सेंटर पर फायरिंग: 15 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

आशीष श्रीवास्तव
0


सिकरारा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में रविवार देर शाम डेयरी सेंटर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने नौ नामजद और छह अज्ञात सहित 15 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।


रविवार देर शाम, भैंस चराने के विवाद को लेकर पांच बाइक सवार मनबढ़ों ने डेयरी सेंटर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। डेयरी संचालक अंबरीष चौबे ने रात में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके चार बेटे आदर्श उर्फ सूरज, आयुष, अनूप और अनुज डेयरी पर गाय दुह रहे थे। उसी समय बिना किसी विवाद के, पड़ोस के गांव भुआकला निवासी रामआसरे सरोज, उनके पुत्र रोशन सरोज, और विकास उर्फ बिक्कू सरोज अपने दर्जनभर साथियों के साथ पांच बाइकों पर पहुंचे और अचानक असलहे से फायरिंग शुरू कर दी।


फायरिंग में आदर्श के जांघ में गोली लगी, जबकि आयुष के पैर और अनुज के गले के पास से गोली छूते हुए निकल गई। घटना के बाद थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने नौ नामजद और छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगह-जगह दबिश दी और दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। 


इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और पुलिस जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top