जौनपुर
जिलाधिकारी दिनेश चंद सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने आयुष्मान कॉल सेंटर का निरीक्षण किया, जहां बहुत कम संख्या में आयुष्मान कार्ड बनते देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद, उन्होंने सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) से ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी, जहां आंकड़ों में काफी कमी पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष में आए एक वृद्ध मरीज से बातचीत की और उनके पास लिखी गई दवाइयों की पर्ची देखकर पूछा कि ये दवाइयां कहाँ से लिखी गई हैं। मरीज ने बताया कि ये दवाइयां अस्पताल के बाहर से लिखवाई गई हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में मैनुअल एक्स-रे मशीन की जगह गंदगी देखकर चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई। हालांकि, डिजिटल एक्स-रे मशीन के साथ सफाई और उसकी कार्यप्रणाली से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे और वहां के स्टाफ की तारीफ की।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने लाइन में लगी महिला मरीजों से भी बाहरी दवाइयों के बारे में जानकारी ली और एंटी वेनम और रेबीज के स्टाफ को भी चेक किया, जहां पर दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मिलीं।