खुटहन थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर गांव में एक निजी स्कूल के पास एक बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। मृतक उसी गांव का निवासी था और 4 अक्टूबर से लापता था। घटना स्थल से पुलिस को एक धमकी भरा पत्र भी मिला, जिससे मामले को लेकर गंभीर संदेह पैदा हो गए हैं।
सूचना मिलने पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान समेत खुटहन और सरपतहां थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।