विश्व पर्यटन दिवस पर जनक कुमारी इंटर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

आशीष श्रीवास्तव
0


 जौनपुर

विश्व पर्यटन दिवस 2024 के अवसर पर जनक कुमारी इंटर कॉलेज में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में नये शैक्षिक सत्र में गठित युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने शाही किला, इंडिया गेट, अयोध्या मंदिर, और ताज महल जैसे ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के पोस्टर बनाए। 


प्रथम स्थान पर कक्षा 9 की कशिश यादव, द्वितीय स्थान पर कक्षा 10 की आस्था गुप्ता, और तृतीय स्थान पर कक्षा 12 की हर्षिता रहीं। प्रोत्साहन पुरस्कार प्राची पटेल, खुशी सोनकर, जोया प्रवीन, प्रियान्शू, और अनुज शर्मा को दिया गया।  


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती दिव्या शुक्ला, और प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय निर्णायक मंडल में शामिल रहे। उन्होंने बच्चों को उनके पोस्टर की सराहना करते हुए पर्यटन की महत्ता और जनपद के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी पर जोर दिया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top