जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज के कक्षा 6 के छात्र बादल गौतम का कॉलेज के सामने सड़क पर बाइक से टकराने के कारण गंभीर एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद उसे तुरंत श्रद्धा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे शेखर कांती हॉस्पिटल, जौनपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल बादल की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज की जरूरत है।
इस कठिन घड़ी में विद्यालय प्रशासन ने मानवीयता की एक मिसाल पेश की है। प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मिलकर आर्थिक सहयोग एकत्रित किया और इसे बादल के पिता को सौंपा, ताकि उसके इलाज में मदद मिल सके।
मिशाल और सराहना
विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। इस सहयोग ने यह साबित कर दिया है कि बीआरपी इंटर कॉलेज न सिर्फ शिक्षा में अग्रणी है, बल्कि अपने छात्रों के प्रति जिम्मेदारी निभाने में भी मिसाल कायम करता है। स्थानीय लोग भी इस मानवीय पहल की प्रशंसा कर रहे हैं।
विद्यालय परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि बादल जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटे और पुनः अपने अध्ययन में शामिल हो सके।