प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक एवं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जनपदीय चयन/ट्रायल्स

आशीष श्रीवास्तव
0

जौनपुर खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कबड्डी संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता (16 वर्षीय) का आयोजन 05 से 07 अक्टूबर, 2024 तक सहारनपुर में किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद जौनपुर के सब-जूनियर बालक कबड्डी खिलाड़ियों के लिए जनपदीय चयन परीक्षण 01 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में आयोजित किया जाएगा।


इसी प्रकार, प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता (20 वर्षीय) का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर, 2024 तक आगरा में किया जाएगा। जौनपुर जनपद के जूनियर बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के लिए जनपदीय चयन परीक्षण 16 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में आयोजित होगा।


चयनित खिलाड़ियों को मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जाएगा, जो कि सब-जूनियर बालक कबड्डी का 03 अक्टूबर 2024 को और जूनियर बालिका का 18 अक्टूबर 2024 को प्रातः 9 बजे से डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।


खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित), आधार कार्ड, हाई स्कूल अंकपत्र की छायाप्रति के साथ जनपदीय चयन/परीक्षण में भाग ले सकते हैं। सब-जूनियर बालक प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की आयु 31 दिसंबर 2024 को 16 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए, अर्थात जन्म तिथि 01 जनवरी 2009 के बाद होनी चाहिए। वजन 55 किग्रा से कम होना चाहिए। वहीं, जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आयु 20 वर्ष या उससे कम (जन्म तिथि 01 जनवरी 2005 के बाद) और वजन 65 किग्रा से कम होना चाहिए।


यह जानकारी उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top