थानागद्दी केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत टंडवा गाँव में सोमवार देर शाम एक व्यक्ति की सर्प दंश से मौत हो गई। टंडवा गाँव निवासी 55 वर्षीय अशोक माली अपने घर के पास मड़हे में बनी मुर्गी के दरबे को बंद कर रहे थे, तभी वहीं पहले से बैठे जहरीले सर्प ने उनके हाथ के अंगूठे में डस लिया। सर्प ने झटकारने पर छोड़ा, लेकिन तब तक जहर शरीर में फैल चुका था।
परिजन आनन-फानन में उन्हें वाराणसी के दानगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहाँ से जवाब मिलने पर रात्रि में जौनपुर के अटाला मस्जिद अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पीड़ित ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने हल्का लेखपाल और चौकी प्रभारी विद्यासागर को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना ने पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ा दी है।