जौनपुर शहर के मतापुर की निवासी अन्वेशा चतुर्वेदी को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा एलएलबी ऑनर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है। अन्वेशा ने डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रीहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी, लखनऊ से एलएलबी (होनर्स) की पढ़ाई पूरी की है।
अन्वेशा की माँ मनोरमा चतुर्वेदी और पिता गायनेन्दु चतुर्वेदी पेशे से शिक्षक हैं। इनके दादा, स्वर्गीय मुरलीधर चतुर्वेदी, टीडी डिग्री कॉलेज में रीडर थे और उन्होंने कानून पर कई महत्वपूर्ण किताबें लिखी थीं।
अन्वेशा की शिक्षा का प्रारंभ नेहरू बालोद्यन से हुआ, और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार और जौनपुर का नाम रोशन किया है।