सरकी, जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के भौरा गांव में गुरुवार को बर्तन और गहने साफ करने का पाउडर बेचने के बहाने आए दो ठगों ने सास-बहू को चकमा देकर उनकी दो सोने की चेन और एक जोड़ी कान के टब्स लेकर फरार हो गए।
गांव निवासी ओमकार नाथ तिवारी के घर पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पहुंचे। वे खुद को बर्तन और गहने साफ करने का पाउडर बेचने वाले बता रहे थे और मुफ्त में गहने साफ करने का दावा कर रहे थे। उस समय घर में केवल महिलाएं थीं। मृदुला त्रिपाठी से उन ठगों ने गले की सोने की चेन और कान के टब्स को साफ करने के बहाने कटोरे में रखवा लिया। इसके बाद उनकी सास, धनोता त्रिपाठी से भी जबरदस्ती गले की चेन लेकर उसे साफ करने के लिए उसी कटोरे में डाल दिया।
जब मृदुला को शक हुआ और उन्होंने कटोरे में रखे गहने वापस लेने की कोशिश की, तब एक ठग ने उन्हें धक्का देकर गहने और कटोरा लेकर भाग निकला। उसका साथी पहले से ही मोटरसाइकिल स्टार्ट किए हुए था, और दोनों ठग वहां से तेजी से फरार हो गए।
सास और बहू ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कुछ ने ठगों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी है, लेकिन ठगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।