जौनपुर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: जिलाधिकारी ने सुरक्षा उपायों पर दिए निर्देश

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जौनपुर-आजमगढ़, जौनपुर-वाराणसी, जौनपुर-रायबरेली, और जौनपुर-सुल्तानपुर राजमार्गों पर सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रमुख राजमार्गों पर वृक्षारोपण कराया जाए, क्षतिग्रस्त डिवाइडर को ठीक किया जाए, और साइनेज बोर्ड लगवाए जाएं। उन्होंने अंडरपास पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने पर भी जोर दिया।


इसके अलावा, जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन, वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए कैंप लगाने, और स्कूलों में अनफिट वाहनों का प्रयोग न करने के सख्त निर्देश दिए। 


बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला, और एसीएमओ डॉ. राजीव यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top