स्टेट अवार्डी शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने जीता स्टेट आईसीटी अवार्ड 2024, जनपद का नाम किया रोशन

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर की स्टेट अवार्डी शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने स्टेट आईसीटी अवार्ड 2024 जीतकर प्रदेश में एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है। एससीईआरटी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच प्रीति श्रीवास्तव ने टॉप 7 में स्थान बनाकर यह सम्मान प्राप्त किया। 


आईसीटी अवार्ड शिक्षा क्षेत्र में नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एससीईआरटी द्वारा शुरू की गई एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। इसमें प्रीति श्रीवास्तव ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और फिर राज्य स्तर पर विजेता बनीं। 


उनकी इस उपलब्धि से बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर में हर्ष की लहर दौड़ गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल और अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। यह जौनपुर के लिए विशेष है, क्योंकि यह पहला आईसीटी अवार्ड है जो जनपद के खाते में आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top