प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर प्रधान के पति पर दुष्कर्म का आरोप

आशीष श्रीवास्तव
0




खुटहन, जौनपुर थाना क्षेत्र के सम्मनपुर गांव की एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास दिलाने का लालच देकर गांव की महिला प्रधान के पति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद आरोपी ने उसे आवास कैंसिल कराने और जान से मारने की धमकी भी दी।  


पीड़िता ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थी है। उसने कई बार गांव की महिला प्रधान शैलैंद्री देवी से आवास के लिए गुहार लगाई थी। घटना के बारे में बताते हुए महिला ने कहा कि 10 सितंबर की शाम को वह प्रधान के घर पर आवास की मांग को लेकर गई थी। उसी दौरान महिला प्रधान के पति विनय कुमार ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर, उसे धमकाकर दुष्कर्म किया।  


महिला ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना थाने पर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की। एसपी के आदेश पर शुक्रवार को स्थानीय थाने में विनय कुमार के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।  


इस मामले में गांव की महिला प्रधान शैलैंद्री देवी ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि उनके पति पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने मांग की है कि मामले की पुनः सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराई जाए।  


फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top