ग्राम प्रधान का बीडीओ से शिकायत: सेक्रेटरी नहीं दिखती, पति की कमीशनखोरी से गांव में विकास बाधित

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर, सुजानगंज ब्लॉक  ग्राम मथुरा की प्रधान नसीमा बेगम ने बीडीओ सुजानगंज को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके गांव की नई सेक्रेटरी प्रियंका शुक्ला पिछले दो महीने से गांव में कहीं नहीं दिखी हैं, जिससे गांव वालों को जन्म, मृत्यु और परिवार रजिस्टर से जुड़े कामों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


प्रधान नसीमा बेगम का आरोप है कि सेक्रेटरी प्रियंका शुक्ला के पति वेंकटेश मिश्रा उर्फ वेदु, जो चित्रकूट में अध्यापक हैं, नियमित रूप से ग्राम सभा में आकर कमीशन की मांग करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में 40% लाइट, 40% हैंड पाइप, 10% खड़ंजा मरम्मत, और री-बोरिंग के लिए ₹5000 की मांग की जाती है। भुगतान न करने पर काम में देरी होती है और गांव वालों को धमकाया भी जाता है।


प्रधान ने बीडीओ से निवेदन किया है कि सेक्रेटरी और उनके पति के रवैये को देखते हुए उन्हें गांव से हटाकर किसी और को नियुक्त किया जाए, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top