नेवड़िया थाने पर शिकायत के तीन दिन बाद भी नहीं हुई कार्यवाही।
पीड़िता की मां ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की लगाई गुहार
रामनगर हिन्दुस्तान। नेवड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की आठवीं की छात्रा से विद्यालय के गुरुजी में किया दुराचार पीड़ित परिजन की शिकायत के बावजूद मामले में लीपा पोती करने में जुटी रही नेवड़िया पुलिस पिड़ौत परिजनों अपर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार।
जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उक्त गांव की ही एक 14 वर्षीय छात्रा जो उक्त विद्यालय की कक्षा आठ में पढ़ती है।जिससे उक्त विद्यालय के एक गुरूजी द्वारा कई बार दुराचार किया गया | व डराया धमकाया गया।जिसके भय वश छात्रा घर पर नहीं बताई।वहीं गुरु जी के प्रताड़ना से तंग आकर जब छात्रा ने घर पहुंच कर गुरुजी के कारनामा को अपने परिजनों से बताया तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। छात्रा की मॉ ने नेवड़िया थाने पर पहुंचकर बीते 16 सितंबर को प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय के ही एक गुरुजी पर अपनी नाबालिक बेटी से कई बार दुराचार करने का आरोप लगाई।शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाय नेवड़िया पुलिस मामले को रफादफा करने में जूट गई। तीन दिन तक मामले में मुकदमा पंजीकृत न होने पर पीड़ित परिजन बृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र देकर मामले में मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया प्रशांत पाण्डेय ने बताया शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है।