शाहगंज में पुलिस मुठभेड़: शातिर बदमाश के पैर में गोली, एक फरार

आशीष श्रीवास्तव
0


शाहगंज, जौनपुर 

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। इस संयुक्त कार्रवाई में शाहगंज, खुटहन, और सरपतहा पुलिस ने बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।


कैसे हुई मुठभेड़ ? 

खुटहन थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी उन्होंने सामने से बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा। उन्होंने उनका पीछा किया, और दोनों संदिग्ध निजामपुर गांव की तरफ भागने लगे। सूचना मिलते ही शाहगंज कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा और सरपतहा थानाध्यक्ष अरविंद सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम से घिरा देख दोनों बदमाश घबराकर बाइक से फिसलकर गिर गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


पुलिस की जवाबी फायरिंग  

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान आसिफ कुरैशी, निवासी हसनाडीह, थाना अहिरौला, आजमगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, ज़िंदा कारतूस, खोखा और बाइक बरामद की है। 


आपराधिक इतिहास 

आसिफ कुरैशी पर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश जारी है, और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।


सफल पुलिस कार्रवाई 

शाहगंज, खुटहन, और सरपतहा पुलिस की इस सफल संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top