सुरेरी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को पीआरवी (112) के पुलिसकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर विवाद पैदा हो गया है। बृजेश मिश्रा और उनके पड़ोसी के बीच हुए विवाद के दौरान, पीआरवी के सिपाही ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बृजेश मिश्रा को मारने-पीटने लगे। साथ ही, एक चार वर्षीय बच्ची को भी जमीन पर पटक दिया, जिससे उसे चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही, पीड़ित परिवार ने सुरेरी थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, थानाध्यक्ष ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। इसके बाद, पीड़ित के परिवार ने पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल बना कर जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा से मुलाकात की और घटना की जानकारी दी।
पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से दोषी सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और पत्रकार पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे की जांच का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जौनपुर पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा, राजेश पाण्डेय, विपिन दुबे, आनंद तिवारी, कन्हैयालाल पांडेय, राहुल सिंह, शिवम सिंह और जय सिंह शामिल थे।