जौनपुर में मुठभेड़ थाना मडियाहूं व सिकरारा की संयुक्त पुलिस टीम ने रंगदारी मामले के मुख्य आरोपी विशाल मिश्रा को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी तमंचा, ज़िंदा कारतूस, दो खोखे, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और ₹700 बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 03.09.2024 की रात, ग्राम मोकलपुर बाबागंज में चेकिंग के दौरान विशाल मिश्रा ने पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विशाल मिश्रा के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल से एक अन्य आरोपी नमन सिंह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
विशाल मिश्रा के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, रंगदारी, फायरिंग, और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना मडियाहूं व सिकरारा की टीम ने सहभागिता की, जिसमें थाना प्रभारी अनिल कुमार और थाना सिकरारा के प्रभारी आशुतोष कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।