सिपाही भर्ती परीक्षा: आगरा में 80 संदिग्ध अभ्यर्थियों की जांच, रिजल्ट से पहले सत्यापन अनिवार्य

आशीष श्रीवास्तव
0




आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 80 अभ्यर्थियों को संदिग्ध पाया गया। प्रवेश पत्र पर लगा फोटो परीक्षा देने आए चेहरों से मेल नहीं खा रहा था, हालांकि बायोमेट्रिक सत्यापन सही निकला। इसके बावजूद, इन अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से परीक्षा में शामिल किया गया और उनसे घोषणापत्र भरवाया गया। भर्ती बोर्ड ने इन संदिग्ध अभ्यर्थियों की अलग से सूची बनाई है और परिणाम से पहले इनके दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। यदि जांच में कोई फर्जी पाया गया, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा। इस परीक्षा में कुल 78674 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें सात फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए और उन पर कानूनी कार्रवाई की गई। भर्ती बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार, सभी संदिग्ध अभ्यर्थियों का सत्यापन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top