जौनपुर में भाजपा की प्रेस वार्ता के दौरान जौनपुर सदर से विधायक और राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव का आज तक के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह के साथ तीखा विवाद हो गया। पत्रकार द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट, शीतल चौकियां धाम सुंदरीकरण और अन्य विकास कार्यों से संबंधित सवाल पूछे जाने पर राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव आपा खो बैठे।
बात बढ़ने पर मंत्री ने पत्रकार से कहा, "ठीक कर दूंगा," जिससे माहौल और गरमा गया। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
यह घटना लोकतंत्र में सवाल पूछने की स्वतंत्रता और उसकी सीमा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हलकों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो इस बहस को और भी गर्म बना रही हैं।