सुल्तानपुर में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के जौनपुर स्थित अगरौरा गांव में आज सुबह नेता विपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव पहुंचे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे मंगेश के घर पहुंचकर उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और घटना की न्यायिक जांच की मांग की।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनकाउंटर की आड़ में मंगेश की हत्या की है। घटना को लेकर इलाके में भारी भीड़ जुटी हुई है। लाल बिहारी यादव ने मंगेश की मां और पिता को सांत्वना दी और इस दुखद घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई।