यूपी के कन्नौज में नाबालिग रेप मामले में बड़ा मोड़ आया है। सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल पीड़िता के सैंपल से मैच हो गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने पुष्टि की है कि एफएसएल रिपोर्ट में नवाब सिंह का डीएनए पीड़िता के सैंपल से मेल खाता है, जिससे इस मामले में उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
12 अगस्त को नसरापुर के डिग्री कॉलेज से किशोरी की शिकायत पर नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। पुलिस ने मेडिकल जांच और सबूतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा था। कोर्ट की अनुमति से डीएनए सैंपल लिया गया, जो अब मैच हो गया है।
इस मामले में किशोरी की बुआ की संलिप्तता भी सामने आई थी, जिसने पुलिस पूछताछ में कई राज़ खोले।