जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नईगंज मोहल्ला में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सुबह करीब 11:00 बजे 30 वर्षीय सनी यादव, पुत्र चंद्रभान, अपने घर के पास बैठा था। उसी दौरान चार बदमाश गमछे से मुंह बांधे हुए वहां पहुंचे और सोने के दौरान सनी पर अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने सनी को पीठ और जांघ में गोली मारी।
गोली की आवाज सुनकर सनी की 75 वर्षीय दादी कमला देवी (पत्नी राजाराम) दौड़कर मौके पर आईं, लेकिन बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली का एक छर्रा उन्हें भी छूते हुए निकल गया। गोली लगते ही बदमाश मौके से फरार हो गए, और वहां तुरंत भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से सनी और उसकी दादी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया, जबकि कमला देवी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल और भंडारी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।
इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस इस घटना को लेकर तफ्तीश में जुटी है।