जनक कुमारी इंटर कॉलेज में SSP डॉ. अजय पाल शर्मा ने किया नवनिर्मित कक्षा का लोकार्पण, विशिष्ट अतिथियों ने दी प्रेरणादायक सीख

आशीष श्रीवास्तव
0



जनक कुमारी इंटर कॉलेज, जौनपुर में माननीय विद्यासागर सोनकर, सदस्य परिषद की निधि से निर्मित कक्षा का लोकार्पण किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कक्षा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र और कानपुर नगर क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की संस्थापिका एवं सती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद डॉ. अजय पाल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।


इस मौके पर कई प्रमुख हस्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ. अनिल कुमार सिंह (प्रधानाचार्य, शंभूगंज), डॉ. जयप्रकाश सिंह (प्रधानाचार्य, गुलालपुर), शशिकांत सिंह (विकास अधिकारी), और राजेश कुमार श्रीवास्तव (पत्रकार) शामिल थे। मुख्य अतिथि डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम से ही सफलता मिलती है। विशिष्ट अतिथि विनीत सिंह ने छात्रों को गुरु का सम्मान करने और अध्ययन में गंभीरता बरतने की सलाह दी।


कार्यक्रम में कई अन्य प्रतिष्ठित प्रधानाचार्य, पत्रकार और शिक्षा जगत की हस्तियां भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया, और इसे सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top