गोविंद निषाद को लूटपाट में गोली मारी, संदिग्ध गिरफ्तार

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर  केराकत से जौनपुर जा रहे 24 वर्षीय गोविंद निषाद पुत्र लालता निषाद को बदमाशों ने देवाकलपुर पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर पहले लूटपाट के प्रयास में गोली मार दी। गोली उनके बाएं पैर के जांघ में लगी और पार हो गई। 


घटना मंगलवार दोपहर 12:30 बजे की है, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने गोविंद की मोटरसाइकिल को रोककर उनकी चैन छीनने का प्रयास किया। असफल होने पर बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। 


घायल गोविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। 


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी बृजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए हैं। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे और दोनों ने मास्क पहन रखा था। पुलिस जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top