सबसे पहली घटना शिवापुर गाँव की
line bazar थाना क्षेत्र के शिवापुर गांव में मनोज यादव के घर पर शुक्रवार रात आकाशीय बिजली गिरने से उनकी दुधारू भैंस की मौत हो गई। इस घटना में उनकी मां के कान सुन हो गए, और उनके बच्चों को भी हल्की-फुल्की झुलसने की चोटें आईं। सुबह जैसे ही यह खबर फैली, गांववाले मनोज यादव के घर पर इकट्ठा हो गए।
बरईपार से शुरू हुआ हादसा
शुक्रवार की मध्य रात्रि में बरईपार के शाहपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हनुमान मंदिर में लगा इन्वर्टर और ट्यूबलर फट गया। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक घरों और दुकानों के बिजली उपकरण जल गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।
खुटहन में मंदिर और मकान गिरे
खुटहन क्षेत्र में आकाशीय बिजली से दुर्गा देवी मंदिर का आधा गुंबद टूट गया। तीन अलग-अलग गांवों में पांच कच्चे मकान भी ढह गए, जबकि दशकों पुराना पीपल का पेड़ घरों पर गिर गया। यहाँ कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ।
बदलापुर में भैंस की मौत
हिम्मतपुर गांव में शुक्रवार की रात बिजली गिरने से लालचंद्र सरोज की भैंस की मौत हो गई। यह घटना रात करीब दस बजे हुई, जब भैंस घर के सामने बंधी थी।
महराजगंज में दीवार गिरने से महिला की मौत
सवंसा गांव में आकाशीय बिजली से कच्ची दीवार और छप्पर गिरने से गीता देवी की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र लवकुश घायल हो गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया है।
मुंगराबादशाहपुर में दो भैंसों की मौत
तरहठी चेरापुर गांव में भारी बारिश के चलते रामसुमेर यादव का कच्चा मकान गिर गया, जिससे मलबे में दबकर दो भैंसों की मौत हो गई। प्रशासन मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दे रहा है।