गलत इंजेक्शन लगाने से बालिका की मौत: हॉस्पिटल बंद कर भागा डाक्टर

आशीष श्रीवास्तव
0



मछलीशहर।नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक बालिका की मौत हो गई।परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का डाक्टर पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल संचालक मौके की नजाकत देखते हुए हॉस्पिटल बंद कर फरार हो गया है।पुलिस मृत बालिका के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

पंवारा थाना क्षेत्र के मड़वादोदक निवासी संतोष गुप्ता चार दिन पहले बुखार से पीड़ित अपनी 11 वर्षीय बेटी रागिनी को नगर के मीरपुर तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।परिजनों का आरोप है कि मेरी बेटी स्वस्थ्य हो गई थी।चिकित्सक बुधवार शाम को उसे डिस्चार्ज करने वाले थे, किन्तु शाम को परिजनों के मना करने के बावजूद एक इंजेक्शन लगा दिया। जिससे बालिका की हालत गंभीर हो गई तो जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।रास्ते में ही बालिका की मौत हो गई।वापस लौट रहे थे तो सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया है।मामले में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह का कहना हैं कि मृत बालिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।गुरुवार को परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा कायम कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ले देकर मामले को रफा दफा करने के लिए लगे हुए हैं।चिकित्सालय काफी दिनों से अपने क्रिया कलापों से चर्चा में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top