जौनपुर।
मछलीशहर में सोमवार को बारावफात के जुलूस के दौरान "फिलिस्तीन जिंदाबाद" का नारा लगाने वाले पांच आरोपितों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उनकी जमानत की अर्जी दी गई। कोर्ट ने आरोपितों का आपराधिक इतिहास तलब कर अगली सुनवाई तक उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।
घटना सोमवार को हुई, जब रियाजुल उलूम मदरसा से जुलूस शाही रोड होते हुए मंगलबाजार पहुंचा। वहां कुछ युवक बाइक पर झंडा लिए "फिलिस्तीन जिंदाबाद" का नारा लगाते हुए निकल गए। इस पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और जुलूस खत्म होने के बाद वीडियो को पुलिस के साथ टैग कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार शाम पुलिस ने मछलीशहर के जामा मस्जिद खानजादा के पास से आरोपित नेयाज, निहाल, कैफ, सलमान और अरबाज़ को गिरफ्तार कर लिया।