सुजानगंज (जौनपुर): क्षेत्र के जमालपुर बेलवार गांव में हो रहे धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की सक्रियता से यह मामला सामने आया, जिसमें गिरोह हिंदू धर्म की निंदा कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को उकसाने का काम कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही विहिप कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सुजानगंज पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ़्तार किए गए युवकों में गोकुल कुमार (मछलीशहर), रामधनी (सिकरारा), प्रिंस कुमार (सुजानगंज), शिवकुमार गौतम (भुईधरा), और अद्या प्रसाद (डोमपुर) शामिल हैं।
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुजानगंज, दिनेश कुमार मिश्रा मुन्ना ने थाना सुजानगंज में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
### मुख्य बिंदु:
- **धर्मांतरण का प्रयास**: ईसाई धर्म की प्रशंसा और हिंदू धर्म की आलोचना करके धर्मांतरण की कोशिश।
- **विहिप की सक्रियता**: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने समय पर दी सूचना।
- **पुलिस कार्रवाई**: पांच युवकों की गिरफ्तारी, मामले की जांच जारी।
### Tags:
#धर्मांतरण #धर्मपरिवर्तन #विश्वहिंदूपरिषद #पुलिसकार्रवाई #सुजानगंज #जौनपुर #VHP #conversion