थानागद्दी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत नाऊपुर गांव के पुरवा असौवा में धर्म परिवर्तन से मना करने पर एक परिवार की पिटाई और लूट के मामले में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
नाऊपुर गांव के पुरवा असौवा की मीना देवी पत्नी अमरदेव ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाँव के समरनाथ और अमरनाथ पुत्रगण बरसाती हरिजन, जो चर्च चलाते हैं और गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं, ने यह हमला किया। मीना देवी के अनुसार, तीन सितंबर की रात को समरनाथ, अमरनाथ, रविन्द्र कुमार, पंकज, मंजय, रोहित, आशू, जीउत, खेलाड़ी, श्रीनाथ, शिवम, सुभाष, श्रीराम, अमित, बबलू, मेवालाल सहित कुछ अन्य लोग उनके पूरे परिवार को धर्म परिवर्तन कराने के लिए चर्च बुलाने लगे।
जब मीना देवी ने मना किया, तो उक्त सभी लोग उनकी माँ-बहन को गाली देने लगे। विरोध करने पर, आरोपी उनके घर में घुसकर उन्हें और उनके परिवार को पीटने लगे। हमले के दौरान उनकी बेटी पूजा का मंगलसूत्र भी छीन लिया गया, और उनके पति की आँख फोड़ने की कोशिश की गई।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने 15 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश जारी है, और सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।