जौनपुर के सर्वेयर्स ने डिजिटल क्रॉप सर्वे में शानदार प्रदर्शन किया, प्रदेश में 10वां स्थान

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह के निर्देशन में प्रदेश में चल रही एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) का कार्य लगातार प्रगति पर है। जनपद की सभी तहसीलों के सर्वेयर्स द्वारा निरंतर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, जिससे जिले की स्थिति बेहतर हो रही है।  


आज, तहसील सदर के सर्वेयर्स निलेश सिंह, रविकांत मौर्य, मानस उपाध्याय, नीलांशु यादव, और तहसील मछलीशहर के सर्वेयर प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रदेश के टॉप 20 सर्वेयर्स की सूची में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किए हैं। निलेश सिंह ने पहला स्थान, रविकांत मौर्य ने तीसरा, मानस उपाध्याय ने चौथा, नीलांशु यादव ने छठा और प्रदीप कुमार वर्मा ने चौदहवां स्थान हासिल किया है। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।  


जनपद के सर्वेयर्स की इस निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप, जौनपुर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना में प्रदेश स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त किया है, जो जिले के लिए गर्व का विषय है। प्रशासन द्वारा सर्वेयर्स की इस मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की जा रही है।  


यह उपलब्धि भविष्य में जौनपुर की कृषि योजनाओं और डिजिटल प्लेटफार्म पर बेहतर परिणाम प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top