थानागद्दी (केराकत) केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक गांव में रविवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति ने घर में सो रही महिला के साथ छेड़खानी की। महिला के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं और वह अपने छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है। रविवार की रात गांव का ही एक अधेड़ व्यक्ति घर में घुस आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला को गालियां दीं और मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। महिला ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।