युवक पर चाकू से हमला, मुकदमा दर्ज

आशीष श्रीवास्तव
0



नौपेड़वा (जौनपुर)बक्शा थाना क्षेत्र के दुल्लीपुर गांव के पास मंगलवार को दो युवकों ने एक बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। 


घटना के संबंध में हरबसपुर गांव निवासी बृजेश कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बाइक से जौनपुर जा रहा था, तभी दुल्लीपुर के पास हरबसपुर निवासी अजय कुमार यादव और खादमपुर मझौरा सरायख्वाजा निवासी प्रदीप यादव ने उसकी बाइक रोक ली। विवाद के दौरान प्रदीप ने उसका गला पकड़ लिया, जबकि अजय ने कूल्हे पर चाकू से वार कर दिया। 


हमले के बाद बृजेश लहूलुहान हो गया, और स्थानीय लोगों ने तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नौपेड़वा के सीएचसी अस्पताल ले गई, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top