सिटी मजिस्ट्रेट के सामने छलका ग्रामीणों का दर्द, लेखपाल पर आर्थिक शोषण का आरोप

आशीष श्रीवास्तव
0




केराकत

ग्राम कुसरना (केराकत) में मंगलवार शाम को सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह और ग्रामीणों की बैठक में लेखपाल दुर्गेश यादव द्वारा किए गए आर्थिक शोषण के आरोपों ने माहौल को गरमा दिया। ग्रामीणों ने लेखपाल पर सरकारी योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार और लूट-खसोट करने के गंभीर आरोप लगाए।  


ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लेखपाल ने बिचौलियों के माध्यम से अवैध वसूली की। इसके बावजूद ग्रामीणों के कई आवश्यक कार्य लंबित पड़े रहे। फतेहबहादुर यादव ने बताया कि उनका पुश्तैनी घर बिना किसी कानूनी आधार के उजाड़ दिया गया। वंशराज यादव ने कहा कि उनसे खसरा बनाने के नाम पर पैसा मांगा गया, न देने पर काम रोक दिया गया। वहीं, रमेश निषाद ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाकर पुलिस से उत्पीड़न कराया गया।


बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने ग्रामीणों की शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दिया और जांच का आश्वासन दिया। बैठक में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ,नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, अमित कुमार सरोज, शिवदास यादव, और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 


इस बैठक के बाद उम्मीद है कि ग्रामीणों को न्याय मिलेगा और सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top