दादी पूनम |
बदलापुर, मुरादपुर कोटिला: कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव से ढाई वर्षीया बालिका रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है, जिससे पूरे गांव में चिंता और भय का माहौल है। गुरुवार की शाम करीब छह बजे राधा, जो अंकित खरवार की बेटी है, घर के सामने तीन अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। जैसे ही अन्य बच्चे बगल की दुकान की ओर चले गए, उसी बीच राधा गायब हो गई।
घटना के बाद पूरे गांव के लोग पूरी रात बच्ची को ढूंढ़ते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस गांव में जगह-जगह दबिश देकर बच्ची की तलाश कर रही है।
राधा के लापता होने से उसकी माँ नीलम और दादी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग बच्ची की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह हर संभावित एंगल से जांच कर रही है, और जल्द से जल्द बच्ची को ढूंढ़ने का प्रयास जारी है।