लड़की के साथ छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

आशीष श्रीवास्तव
0



मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पवांरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को करीब 11 बजे उसकी बेटी को पड़ोसी युवक जबरन पास के मुर्गी फार्म में ले गया। वहां उसने लड़की के साथ गलत हरकतें की, उसे आपत्तिजनक तरीके से छूने का प्रयास किया और मारपीट भी की। लड़की के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह से खुद को छुड़ाकर लड़की घर पहुंची और अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी।


घटना की सूचना मिलने पर पिता ने तुरंत पवांरा थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा है कि पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होते ही दोषी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top