शास्त्री पुल पर चीनी मांझे से अधेड़ का गला कटा, आठ टांके लगे

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर।  

बुधवार को शास्त्री पुल पर रसमंडल निवासी संदीप की मोटरसाइकिल से गुजरते समय चीनी मांझे से गला कट गया। इससे उनके गले से तेजी से खून बहने लगा। एक राहगीर की मदद से उन्हें तुरंत रासमंडल में नारायण नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सूत्रों के अनुसार, उनके गले में आठ टांके लगाए गए।


शहर में चीनी मांझे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, और प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते यह खतरनाक मांझा लगातार इस्तेमाल हो रहा है। चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगाने में प्रशासन असफल हो रहा है, जिससे लोग लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इन घटनाओं में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं शास्त्री पुल पर हो रही हैं, जहां गोमती नदी के किनारे युवक खतरनाक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। प्रशासन को इस पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top