टीडी कॉलेज, जौनपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें काशी प्रांत के सह संयोजक अजय आनंद जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही जौनपुर के विचार विभाग प्रमुख विवेक मिश्रा जी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में जौनपुर जिला के सह संयोजक रमेश मौर्य जी और महिला प्रमुख शिवानी ओझा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में रोजगार के संबंध में जानकारी प्रदान करने का कार्य सीपीआईटी के प्रशिक्षक अरविंद तिवारी जी ने किया, जबकि सीपीआईटी के डायरेक्टर उज्ज्वल पांडे जी भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया।