जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी ने हाईवे ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ हाइवे किनारे स्थित एक गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों में से एक को ग्रामीणों ने भोर में दौड़ा लिया। एक आरोपी भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा पास के हाईवे फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने का प्रयास किया।
काफी समझाने और जाल की व्यवस्था करने के बावजूद भी आरोपी ब्रिज से उतरने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस द्वारा जाल हटाते ही आरोपी ने ओवरब्रिज की ऊँचाई से छलांग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।