वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय: अश्लील ऑडियो वायरल मामले में आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्यवाही की मांग

आशीष श्रीवास्तव
0


जौनपुर, 30 सितंबर 2024: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य सुधीर उपाध्याय पर लगे गंभीर आरोपों के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विश्वविद्यालय प्रशासन से त्वरित और सख्त कार्यवाही की मांग की है। एबीवीपी ने कुलपति महोदया को भेजे पत्र में शिक्षक के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है।


मामले का विवरण 

सहायक आचार्य सुधीर उपाध्याय का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक छात्रा से अश्लील और अनैतिक बातचीत कर रहे हैं। इस घटना ने विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल किया है और विद्यार्थियों के बीच आक्रोश फैलाया है। एबीवीपी ने इस घटना को बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है।


एबीवीपी की मांगें

1. तत्काल निलंबन: सुधीर उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।  

2. जांच समिति का गठन: विश्वविद्यालय प्रशासन से एक जांच समिति गठित करने की मांग की गई है। समिति की अध्यक्षता किसी वरिष्ठ महिला शिक्षक को दी जाए। इसके अलावा, किसी अन्य शिक्षण संस्थान की वरिष्ठ महिला शिक्षक और दो छात्राओं को भी शामिल किया जाए।  

3. गोपनीयता सुनिश्चित: जांच प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों से गोपनीय तरीके से पूछताछ की जाए और उनकी पहचान गुप्त रखी जाए।  

4. समयसीमा: जांच समिति को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जाएं।  

5. दोषी पर सख्त कार्रवाई: यदि जांच में शिक्षक दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें तुरंत सेवा से बर्खास्त किया जाए।


आंदोलन की चेतावनी  

एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन त्वरित और उचित कार्यवाही नहीं करता, तो विद्यार्थी परिषद व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस स्थिति की जिम्मेदारी पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top