केराकत क्षेत्र में दहेज न मिलने के कारण एक पति ने पंचायत के सामने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी पति कलीम ने अपनी पत्नी यास्मीन को इसलिए तलाक दिया क्योंकि उसे शादी में सोने की चेन और 50,000 रुपये नहीं मिले थे।
सूत्रों के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल वाले यास्मीन को दहेज कम लाने के लिए लगातार ताने मारते थे। जनवरी में हुए विवाद के बाद यास्मीन अपने मायके लौट आई थी। समझौते के प्रयास के दौरान, जब ससुराल वालों ने यास्मीन के सामने नाजायज शर्तें रखीं और उसने उन्हें मानने से इनकार कर दिया, तो कलीम ने पंचायत के सामने ही तीन तलाक दे दिया।
इस घटना के बाद, यास्मीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एसपी के आदेश पर कलीम और उसके ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।