प्रयागराज, 10 सितंबर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, और शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार तथा स्ववित्त पोषित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शासनादेश संख्या-1335/15-8-2022-2005 (9)/2018, दिनांक 5 सितंबर 2022 के तहत नई नीति और व्यवस्था निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत इन पुरस्कारों के लिए पात्र शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र दिनांक 3 सितंबर 2024 के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।
इच्छुक प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, और शिक्षक आवेदन करने के लिए वेबसाइट [http://school.upmsp.edu.in](http://school.upmsp.edu.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी को बुकलेट के रूप में तैयार कर, तीन प्रतियों में संबंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
शिक्षा विभाग ने समय पर आवेदन करने और सभी आवश्यक दस्तावेज़ सही ढंग से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शिक्षकों को सम्मानित करने की प्रक्रिया में कोई अड़चन न आए।