सड़क पर खतरनाक ढंग से लटक रहा सूखा पेड़, कभी भी हो सकता है हादसा

आशीष श्रीवास्तव
0

 



जौनपुर। जिले के लेदुका-बटाऊवीर मार्ग पर स्थित प्राण पट्टी गांव के पास एक विशाल सूखा पेड़ खतरनाक रूप से सड़क पर लटका हुआ है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। यह पेड़ पूरी तरह सूख चुका है और किसी भी समय गिरकर वाहनों या राहगीरों पर भारी नुकसान पहुंचा सकता है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन और लोग गुजरते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है।


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से कई बार इस पेड़ को हटाने की अपील की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हरे पेड़ तो लगातार काटे जा रहे हैं, लेकिन इस सूखे और जानलेवा पेड़ को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।


ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस खतरनाक स्थिति का समाधान किया जाए, ताकि किसी भी बड़े हादसे से पहले जन-धन की हानि को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top