कर्मचारी के निधन पर डीआईओएस कार्यालय में शोक सभा आयोजित

आशीष श्रीवास्तव
0


जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में परिचारक के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार के निधन पर मंगलवार को कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। यूपी मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील यादव की अध्यक्षता में हुई इस सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव और देवेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र कुमार का निधन बेहद दुखद है और विभाग इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है। विभाग हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है।  


शोक सभा में यूपी मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील यादव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तरगांवां के प्रधानाचार्य आरएन यादव, सुरेंद्र मौर्य, रमेश प्रजापति, विजय शंकर, श्रीमती विजय यादव, निर्मला देवी, और शुभम सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top