मंगेश यादव एनकाउंटर केस: यादव महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने परिवार से की मुलाकात, न्यायिक जांच की उठाई मांग

आशीष श्रीवास्तव
0



जौनपुर, 10 सितंबर यादव महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मंगेश यादव के परिवार से मुलाकात की और उनके बेटे के एनकाउंटर पर पुलिस द्वारा लगाए गए फर्जी आरोपों की जानकारी ली। मंगेश यादव के पिता, राकेश यादव, ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर मंगेश को झूठे आरोपों में फंसाया और एनकाउंटर की झूठी कहानी रची। उन्होंने बताया कि मंगेश को घर से गिरफ्तार कर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी।


राकेश यादव ने बताया कि जिस डकैती के मामले में मंगेश को आरोपी बनाकर एनकाउंटर की कहानी गढ़ी गई है, वह पूरी तरह से फर्जी है। घटना के समय मंगेश अपनी बहन के साथ कॉलेज की फीस जमा करने गया था, जिससे यह साफ होता है कि वह डकैती में शामिल नहीं हो सकता। उन्होंने पुलिस पर मंगेश को दो दिन तक अपनी हिरासत में रखने के बावजूद उसे फरार बताने का भी आरोप लगाया।


प्रतिनिधि मंडल ने मंगेश यादव के परिवार की स्थिति का संज्ञान लिया और इस फर्जी एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने इस घटना को पुलिस की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया।


प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद और यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सिंह यादव समेत अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top