माइक्रोटेक कॉलेज के कैम्पस प्लेसमेंट में 45 विद्यार्थियों का चयन

आशीष श्रीवास्तव
0


केराकत, माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कॉन्फ्रेंस हॉल में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान इंदौर की बैलवे इन्फोटेक, टैलेपरफॉर्मेंस लखनऊ, इमबैडेड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद, आत्या सॉल्यूशन हैदराबाद, और एस एंड एन स्टाफिंग सॉल्यूशन गाजियाबाद जैसी प्रमुख कंपनियों ने विद्यार्थियों का चयन करने के लिए साक्षात्कार लिया।


इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 256 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 45 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। चयनित विद्यार्थियों में शीतल यादव, कविता, पूनम यादव, खुशी, वंदना पाल, संजना प्रिया, अनुपमा नागर, आकांक्षा यादव, अंजलि, और गौरव विश्वकर्मा शामिल हैं।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज राजहंस जी उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता माइक्रोटेक कॉलेज के रजिस्टार श्री जयमंगल सिंह ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह खुशी की बात है कि केराकत के 45 विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिले हैं, और माइक्रोटेक कॉलेज को यह स्वर्णिम अवसर मिला है कि वह ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतरीन अवसर प्रदान कर सका।


डॉ. पंकज राजहंस ने कहा कि इस कैम्पस सेलेक्शन के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना कॉलेज का उद्देश्य है। उन्होंने युवाओं से देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक विजन बनाने और उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त करने की आवश्यकता है, क्योंकि समाज में परिवर्तन लाने में उनकी अहम भूमिका होती है।


कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवक्ता श्री रमेश यादव, श्री नीरज मौर्या, श्री शुभम श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति, अम्बुज सिंह, राकेश, उधम बहादुर सिंह, दर्शना राय, अंतिमा जायसवाल, प्रियांका चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top