सुजानगंज: रविवार को स्थानीय क्षेत्र के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन जौनपुर द्वारा U-19 जिला स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छह राउंड खेले गए, जिनमें तीन अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और कौशल का प्रदर्शन किया।
अंडर 11 श्रेणी में आयूश भट्ट, आदित्य गुप्ता, आरव सिंह और अद्विका कश्यप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अंडर 15 श्रेणी में सिद्धेश सिंह, अर्पित दूबे, उत्सव द्विवेदी, स्प्रिहा मिश्रा, हुरिया सिफत और मेधा मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
अंडर 19 श्रेणी में बालक वर्ग के विजेता दिव्यांशु गुप्ता रहे, जबकि रितेश जायसवाल ने दूसरा और मयंक त्रिपाठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आस्था ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दिशा सिंह द्वितीय और ख्वाहिश तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. पुनीत कश्यप, चिकित्सा अधिकारी सुजानगंज, ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और यही प्रतियोगिताएं उन्हें एक दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का अवसर देती हैं।
शतरंज प्रतियोगिता के आयोजक और विद्यालय प्रबंधक डॉ. जय प्रकाश त्रिपाठी ने प्रतियोगिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जीवन एक निरंतर प्रतियोगिता है, और इनसे हम हर दिन और बेहतर बनते हैं।
इस अवसर पर टूर्नामेंट निदेशक डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी, प्रिंसिपल प्रीति सिंह, जनरल सेक्रेटरी आलोक यादव, अभिषेक मिश्रा और अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पी.सी. मिश्रा द्वारा किया गया।